शाहगंज सीट पर बीजेपी नया चेहरा व साफ सुथरी छवि नेता पर लगा सकतीं हैं दाव

शाहगंज सीट पर बीजेपी नया चेहरा व साफ सुथरी छवि नेता पर लगा सकतीं हैं दाव


शाहगंज ( जौनपुर) उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नए तरीके से आरक्षण सूची जारी की जाएगी. योगी सरकार के साथ-साथ निर्वाचन आयोग जिस तरह से तैयारी कर रहा है, उससे लगता है कि अप्रैल-मई में चुनाव कराए जा सकते हैं.।
प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में कार्यकर्ताओं के बीच टिकट पाने की होड़ लग गई है. सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. टिकट दावेदारी के मामले में बीजेपी नेताओं में भी होड़ मच रखी है। यदि हम शाहगंज सीट से बीजेपी से टिकट दावेदारी करनें वाले नेताओं की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी से आधा दर्जन से अधिक नेताओं का नाम चर्चा में हैं । सूत्रों की मानें तो भाजपा से अनिल मोदनवाल, रुपेश जायसवाल, शीतल अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू और अरुण गुप्ता का नाम पार्टी के लिस्ट में दर्ज है और इसी नामों से किसी एक पर पार्टी मोहर लगा सकतीं हैं । और सभी नेता इन दिनों पार्टी के टिकट के जुगाड़ के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली कार्यालय तक लगें हुए । 
और पार्टी भी गोपनीय तरीके से इन नामों का फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं और भाजपा शाहगंज सीट से साफ सुथरी छवि वालों को टिकट देकर मैदान में भेजने का मन बनाया है । 
बीजेपी भी चाहतीं हैं जिसे वो टिकट देकर मैदान में भेजे वो बेदाग हो। हालांकि अभी आरक्षण की लिस्ट भी आना बाकी है । शाहगंज का सीट क्या होतां है यह कुछ कहा नही जा सकता । लेकिन सूत्रों की मानें तो शाहगंज सीट पर बीजेपी से कोई नया चेहरा ही मैदान में उतर सकता है।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments