शाहगंज की महिलाओं द्वारा आयोजित महिलाओं को होली मिलन समारोह में नगर की महिलाओं ने राधा कृष्ण के साथ खेली जमकर होली

शाहगंज की महिलाओं द्वारा आयोजित महिलाओं को होली मिलन समारोह में नगर की महिलाओं ने राधा कृष्ण के साथ खेली जमकर होली

शाहगंज जौनपुर शाहगंज की महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित की गई बरसाने की होली के तर्ज पर होली मिलन समारोह में का आयोजनकिया गया। जिसमे नगर की महिलाओं ने राधा श्री कृष्ण के साथ जमकर खेली फूलों की होली । इसके पहले आयोजकों में नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल , गोपेश्वर मंदिर से जुड़ी निदेशिका सुनीता अग्रवाल, सिम्मी अग्रहरी, शोभा जायसवाल , बुलबुल अग्रहरी ,रंजना सेठ ,सपना अग्रहरी , कोपल अग्रवाल , निहारिका , निवेदिता, मीरा रानी,आदि को बैच लगाकर होली की बधाई देने के साथ ही सम्मानित किया गया। अयोजिका खुशबू जी ने विशेष आभार व्यक्त किया शीतल अग्रवाल जी को जो जिन्होंने अपना प्रांगण निशुल्क दिया था ,और बताते चले कि उन्होंने समाजिक कार्यों को लेकर जितने भी कार्यक्रम हो उसके लिए अपना प्रांगण निशुल्क देने का वादा किया है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष गीता जी ने भी पूरा सहयोग दिया इस कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए।
इसके बाद महिला युवतियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें में सोनाली जायसवाल, रूपम जायसवाल, सोनम जायसवाल,आदि प्रतिभागियों ने जीत हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किया। वही होली मिलन समारोह में बरसाने की तर्ज पर अबीर गुलाल फूल आदि से होली खेलते भगवान कृष्ण राधा की झांकी प्रस्तुत की गई। जो सभी लोग का मनमोहक मोह लिया। साथी महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण राधा के साथ फूलों की जमकर होली खेली। वही आपस में भी अबीर गुलाल लगाकर होली के गीतों पर सभी महिलाओं युवतियों में जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को हैप्पी होली बोलती नजर आई आपको बताते चलें कि नगर पुरानाचौक स्थित गोपेश्वर मंदिर में निहारिका ब्यूटी सैलून की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल की देखरेख में नगर के महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । ये होली खेलने का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया,जो पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित था। इस होली मिलन समारोह को सफल बनाने में जिला महिला महिला अध्यक्ष रीता जायसवाल, जेसीआई की निवर्तमान अध्यक्ष पूनम जायसवाल, वर्तमान अध्यक्ष संगीता जायसवाल,श्रद्धा सोनी,सीमा गुप्ता,निधि जायसवाल , रितु ,स्वाति गुप्ता, जायसवाल , रीता सोनी,ममता गुप्ता,राधा गुप्ता,राजश्री अग्रहरी, पिंकी सेठ, समृद्धि सेठ,नुपुर अग्रहरी, रानी अग्रहरी,प्राची जायसवाल , प्रियांशी जायसवाल , मंजू अग्रहरी नीलू अग्रहरी , आध्या जायसवाल ,स्वाति गुप्ता , शुभ लक्ष्मी अग्रहरि ,रश्मि साहू ,शैलजा वर्मा, अंकिता केसरी ,मुस्कान मिश्रा ,तनु जायसवाल ,सीमा जायसवाल,अनीता जायसवाल, आरोही गुप्ता, बैजनाथ अग्रहरी, शशांक शेखर मोदनवाल ,ऋषिराज जायसवाल,सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सभी के प्रति मुख्य आयोजक की भूमिका निभाने वाली निहारिका ब्यूटी सैलून की निर्देशिका खुशबू जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments