तबला वादन में प्रीयम ने शाहगंज का नाम किया रोशन

तबला वादन में प्रीयम ने शाहगंज का नाम किया रोशन

शाहगंज ( जौनपुर) बचपन से संगीत में रूचि रखने वाले शाहगंज के निवासी विवेक सोनी के पुत्र प्रीयम सोनी ने तबला वादन में जनपद का नाम रौशन किया है । शाहगंज महोत्सव में विधायक रमेश सिंह व बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के हाथों से प्रीयम को सम्मानित किया गया ।प्रीयम सोनी की इस सफलता पर पिता विवेक सोनी व उसके संगीत गुरु दुर्ग विजय मिश्रा का योगदान रहा है। प्रीयम का मानना है कि उसे अभी और कड़ी मेहनत करनी है जिससे वह अपने लक्ष्य को पा सके। संगीत की कला में माहिर गुरु जनों से तबला वादन की बारीकियों को सीखने के लिए और एक बड़ा लक्ष्य को हासिल करनेके लिए प्रीयम दिन रात लगन से मेहनत कर रहा है ।
✍️.... रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments