शाहगंज नगर निकाय का टिकट पाने के लिए भाजपा में घमासान

शाहगंज नगर निकाय का टिकट पाने के लिए भाजपा में घमासान

शाहगंज ( जौनपुर) नगर निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है । प्रदेश में आरक्षण की सूची अगले 48 घंटे के अंदर कभी भी जारी हो सकती है । यदि हम जौनपुर के शाहगंज की सीट की बात करें तो उक्त सीट पर घमासान मचा हुआ है । शाहगंज सीट पर भाजपा से टिकट मांगने वालों की लिस्ट लंबी है ।सभी दावेदार अपनें आकाओं और नेताओं के चौखट पर पहुंचकर टिकट के लिए जोर अजमाईश कर रहे हैं ।हालात यह हो गए है कि आका भी नहीं जानते कि वह अपनें समर्थक को टिकट दिलवा पाएंगे या नहीं ?
चर्चा हैं कि अप्रैल और मई के अंदर चुनाव करा लिए जायेंगे ।ऐसे में नगर निकाय चुनाव में उतरने वाले दावेदारों में संघर्ष शुरू हो चुका है । आलम यह है कि एक ही पार्टी भाजपा से शाहगंज सीट पर आधा दर्जन से अधिक लोग दावेदारी कर रहें हैं ।
हालांकि की सभी निगाहें आरक्षण की लिस्ट पर टिकी हुई है । शाहगंज की सीट यदि जनरल हुआ तो बदलाव तय माना जा रहा है । सूत्र बताते हैं कि तब पार्टी किसी जनरल उम्मीदवार को मैदान में उतार सकतीं हैं । और यदि शाहगंज की सीट ओबीसी हुआ तो कई उम्मीदवार मैदान से आउट हो जायेंगे ।
शाहगंज की सीट से सामान्य उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा से शीतल अग्रवाल और सुनील अग्रहरि टप्पू का दावेदारी मजबूत माना जा रहा है ।
और वहीं ओबीसी चेहरे की बात करें तो उक्त सीट पर टिकट की दावेदारी कर रहें अनिल मोदनवाल, रुपेश जायसवाल और प्रदीप जायसवाल का नाम चर्चा में हैं ।चुनावी मैदान में जीतेगा कौन,यह बाद की बात है,लेकिन फिलहाल टिकट की दौड़ में जीतने की होड़ मची हुई है ।
और ऊंट किस ओर करवट बैठेगा,यह तो वक्त ही बताएगा
✍️... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments