बीजेपी नेता के सपने में आए भगवान शिव, शाहगंज का चेयरमैन बनने का दिया आर्शीवाद

बीजेपी नेता के सपने में आए भगवान शिव, शाहगंज का चेयरमैन बनने का दिया आर्शीवाद

शाहगंज ( जौनपुर) यूपी निकाय चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं को भगवान की याद आने लगीं है। और अब नेतागण भी मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। नेताओं में भक्ति ऐसी जगी है कि अब भगवान उनके सपने में भी आने लगे हैं। ताजा मामला का चर्चा शाहगंज के एक समाजसेवी व बीजेपी के नेता का है। उक्त बीजेपी नेता का लोगों से कहना है कि भगवान शिव उनके सपने में आते हैं।और शाहगंज से चेयरमैन बनने का आर्शीवाद भी दिया है और यहां तक कि सपने में उक्त नेता को भोलेनाथ ने चेयरमैन बनने की सफर से लेकर सांसद बनने का ख्वाब दिखाया हैं । और अब भगवान शिव सपनें मे आनें के बाद नेता जी भी पार्टी के दफ्तरों पर पहुंच टिकट की दावेदारी दम खम के साथ कर रहे हैं । और चेयरमैन बनने का ख्वाब सजाय बैठे हैं ।
 ( सपने में भगवान शिव के दर्शन का मतलब को जब हमनें ब्रह्मवैवर्त पुराण से कुछ जानकारी इकट्ठा किया तो उक्त पुराण में उल्लेख किया गया है कि सपने में भगवान शिव का दर्शन सुखदायक होता है। जिस व्यक्ति को भोलेनाथ स्वप्न में दर्शन देते है उसकी मनोकामना पूरी होने वाली होती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने यूं ही नहीं आते। हर सपने का हमारे निकट भविष्य से कोई न कोई संबंध होता है। कुछ सपने शुभ फलदायक होते हैं, तो वहीं कुछ सपने सिर्फ ख़्वाब बन कर रह जाते हैं । वैसे यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई नेताओं ने सपने में भगवान के दर्शन की बात की है। 
फिलहाल नेता जी अभी से चेयरमैन बनने का सपना संजोये बैठें हैं । अब आने वाला समय ही बताएगा नेता जी का चेयरमैन बनने का सपना महज एक ख्वाब हैं ? या भोलेनाथ के आर्शीवाद से वो चेयरमैन बनने वाले हैं ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments