#शाहगंज की जनता को पिछ्ले पांच वर्षो से सिर्फ ठगा गया है - रचना सिंह
शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर के शाहगंज सीट पर बीजेपी ने जहा मौजूदा चेयरमैन गीता जायसवाल को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं सपा ने गीता जायसवाल के खिलाफ रचना सिंह को पार्टी का टिकट थमा चुनाव मैदान में उतारा है। सपा नेत्री रचना सिंह ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद रचना सिंह ने अपनी जीत के दावा करतें हुए कहा कि शाहगंज की जनता को पिछ्ले पांच वर्षो से सिर्फ ठगा गया है और शाहगंज की जनता भलीभांति जानतीं हैं कि शाहगंज नगर का विकास कितना हुआ है ? यदि शाहगंज की जनता का प्यार व आर्शीवाद मिला तो शाहगंज नगर का विकास कागजों पर नहीं धरातल पर होंगा ।
गौरतलब हो कि सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी की पत्नी रचना सिंह हैं जो इस बार शाहगंज सीट पर सपा से अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरी हैं ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments