सपा नेत्री रचना सिंह ने किया जनसम्पर्क और बीजेपी प्रत्याशी पर कसा तंस
#पिछले वर्षो में शाहगंज की जनता को लूटने का काम सिर्फ किया गया हैं - रचना सिंह
शाहगंज ( जौनपुर) यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गयीं हैं ।पहला चरण में जौनपुर में चुनाव होना है सभी राजनीतिक दल चुनावों में अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
हम बात करें तो शाहगंज सीट की इस सीट पर सपा ने रचना सिंह को मैदान में उतारा हैं ।
सपा नेताओं ने अपनें प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है। तो वहीं सपा प्रत्याशी घर-घर पहुंच सपा के पक्ष में वोट करनें के लिए लोगों से अपील कर रहीं हैं ।सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा कि शाहगंज की जनता का प्यार व आर्शीवाद मिला तो शाहगंज नगर को हाई-टेक सिटी बनाया जायेगा । सपा नेत्री ने बीजेपी प्रत्याशी पर तंस कसते हुए आगें कहा कि पिछले वर्षो में शाहगंज की जनता को लूटने का काम सिर्फ किया गया हैं ।
चर्चा हैं कि शाहगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला सपा, भाजपा और बसपा के बीच होना तय माना जा रहा है।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments