शाहगंज - सपा प्रत्याशी रचना सिंह ने डोर-टू-डोर किया जनसम्पर्क,बीजेपी प्रत्याशी पर कसा तंज कहा कि पिछले पांच वर्षो से जनता के साथ उनहोंने किया गया हैं धोखा

शाहगंज - सपा प्रत्याशी रचना सिंह ने डोर-टू-डोर किया जनसम्पर्क,बीजेपी प्रत्याशी पर कसा तंज कहा कि पिछले पांच वर्षो से जनता के साथ उनहोंने किया गया हैं धोखा

 
शाहगंज ( जौनपुर ) निकाय चुनाव की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । पहलें चरण 4 मई को मतदान होना हैं । शाहगंज की सीट की बात करें तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रचना सिंह ने नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क वोट मांगे। इसी क्रम में उनके द्वारा नगर के वार्ड संख्या 17 व 18 में भ्रमण कर घर घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे।
इस दौरान उनके तमाम समर्थको ने भी उनके लिए क्षेत्र में वोट मांगे।
अपनी नगर क्षेत्र में वोट मांगते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रचना सिंह ने कहा कि कहा कि शाहगंज नगर की जनता का प्यार व आर्शीवाद मिला तो नगर के चेयरमैन बनकर क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी और नगर में खुशहाली आएगी। विकास के कार्य होंगे युवाओं के हित में कार्य किये जायेंगे। 
और वहीं सपा प्रत्याशी रचना सिंह मौजूदा निवर्तमान चेयरमैन व बीजेपी प्रत्याशी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछ्ले पांच वर्षो में उनके राज में लोगों को धोखा दिया है । और नगर के तमाम जमीनी विवाद से जुड़ी मामले का आरोप बीजेपी प्रत्याशी पर हैं ।
अब जनता का जवाब देने का समय आ गया है और शाहगंज की जनता सही और गलत का फैसला लेने में सक्षम हैं ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments