शाहगंज (जौनपुर) निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू होने के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रचना सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत शाहगंज नगर के वार्ड संख्या 21 में जाकर लोगों से अपनें पक्ष में वोट करनें की अपील करतें हुए निवर्तमान चेयरमैन व बीजेपी प्रत्याशी कि
नाकामी और वादाखिलाफी' के बारे में जनता को बताते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने जो आज विकास की नाम पर लोगों की बीच पहुंच वोट मांग रहीं हैं उन्होंने कुछ किया ही नहीं है जो विकास होना चाहिए नगर में वो विकास कार्य नगर में क्या दिखाई दे रहा हैं ? केवल उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपना फायदा उठाया हैं ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments