चुनाव जीतने के काफी करीब भी बताई जा रही रचना सिंह लोगों का मिल रहा है प्यार व आर्शीवाद

चुनाव जीतने के काफी करीब भी बताई जा रही रचना सिंह लोगों का मिल रहा है प्यार व आर्शीवाद


शाहगंज ( जौनपुर) यूपी निकाय चुनाव की बिगुल बज गया है वहीं जौनपुर में पहलें चरण में चुनाव होना है. ऐसे में शाहगंज सीट से सपा प्रत्याशी रचना सिंह लोगों से लगातार जनसंपर्क बनाई हुई है और चुनाव जीतने के काफी करीब भी बताई जा रही है. 
जनसंपर्क करते हुए रचना सिंह ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान वे वार्ड 22 से होते हुए नोनहट्टा इलाके तक लोगों से मिली और लोगों की समस्याओं को सुना | वहीं रचना सिंह का कहना है कि लोगों का प्यार लगातार मुझे मिल रहा है और जिस प्रकार से लोग मुझे पसंद कर रहें हैं और मुझे अपनी समस्याएं बता रहे हैं |
उसे देख ऐसा लगता है इस बार मेरी जीत निश्चित है | वहीं रचना सिंह ने लोगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया है | उनका कहना है अगर शाहगंज की जनता हमें चेयरमैन बनाती हैं तो सभी की समस्याओं को दूर करेंगे और शाहगंज नगर को विकास की एक नई राह देंगे |
✍️... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments