पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर बीजेपी प्रत्याशी गीता जायसवाल के लिए मांगा वोट

पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर बीजेपी प्रत्याशी गीता जायसवाल के लिए मांगा वोट


शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अलग-अलग दलों के नेता अब मोहल्लों में जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर ने पार्टी कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करतें हुए नगर के वार्डो में अपनी पार्टी के प्रत्याशी गीता जायसवाल के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया. भाजपा के प्रचार अभियान के तौर पर पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ की प्रतियां सौंपीं और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया ।और वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने लोगों से कहां कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेंगी तो तभी नगर का विकास संभव है ।
✍️...कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments