#बीएसपी ने किया जनसम्पर्क मांगा लोगों से समर्थन
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर में बसपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता के समर्थन में बसपा नेताओं नगर में जनसंपर्क करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिक व बसपा कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सुमन गुप्ता को वोट देने का आह्वान करते हुए बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
बसपा नेता जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज शाहगंज नगर धनपशुओ के चंगुल में फंसा हुआ है हमें एकजुट होकर शाहगंज नगर को बचाना है । और इशारों इशारों में एक नेता पर तंज कसते हुए बसपा नेता ने आगें कहा कि जो आज कह रहें हम पांच साल का विकास की गारंटी ले रहें तब वो नेता जी कहा थे जब नगर को तहस नहस किया जा रहा था । और जब भरष्टाचार का खेल चल रहा था तब वह नेता जी क्यूँ सामने नहीं आयें ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments