बीजेपी ने चलाया घर-घर चलो अभियान

बीजेपी ने चलाया घर-घर चलो अभियान

शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव के लिए भाजपा के सभी सात अग्रिम मोर्चे शहरी इलाकों के गली मौहल्लों में पहुंच घर-घर चलो अभियान चलाकर पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में जुटी हुई हैं ।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता वेद प्रकाश जयसवाल के नेतृत्व में आज नगर के पश्चिमी कौडिया मोहल्ले में बीजेपी नेताओं ने घर-घर पहुंच मतदाताओं को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए लोगों से शाहगंज सीट पर कमल खिलाने के लिए अपील किया।
गौरतलब हो कि शाहगंज की सीट महिला ओबीसी खाते में आने की चर्चा हैं । और शाहगंज नगर में बीजेपी पार्टी पिछड़ा वर्ग के नेताओं का साहरा लेकर कड़ी मेहनत करनें में लगीं हुई हैं । इस मौके पर संदीप साहू, रवि आर्या, विकास साहू,अमित आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️... कुकर विवेक 

Post a Comment

0 Comments