शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर निकाय चुनाव में सपा का परचम फहराने के लिए पार्टी के नेताओं ने रणनीति बनाते हुए पूरी ताकत से प्रचार शुरू कर दिया। सपा प्रत्याशी रचना सिंह के लिए सपा नेताओं डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से समर्थन मांगा है ।
जनसम्पर्क के दौरान सपा नेता वीरेन्द्र सिंह बंटी ने लोगों से कहा कि कुछ लोगों द्वारा हमारे पार्टी व प्रत्याशी को लेकर अपवाह उड़ाया जा रहा है लेकिन हम आप सभी को अवगत करना चाहता हूँ आप सभी लोगों का प्यार व आर्शीवाद मिला तो सपा प्रत्याशी रचना सिंह नगर की बहू नहीं बेटी बनकर लोगों की सेवा करेंगी । शाहगंज नगर की जनता के हर सुख-दुःख में हम सभी लोग खड़े रहेंगे ।और नगर की विकास की रफ्तार बढ़ेगी ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments