शाहगंज ( जौनपुर) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रहीं हैं ।स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
शाहगंज नगर के गल्ला मंडी में बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल व भाजपा नेत्री कुसुम जायसवाल की नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का संवाद को टीवी स्क्रीन पर सुना । बीजेपी के स्थापना दिवस पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने मौके पर मौजूद लोगों को मुंह मीठा कराया । बीजेपी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू व महामंत्री अमित त्रिपाठी ने गल्ला मंडी में झंडा फहराया।
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है।
इस मौके पर भाजपा महिला महामंत्री वीजय लक्ष्मी, भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल, महावीर अग्रहरि,विजय जायसवाल,महेश लालवानी, अमित शर्मा,अमित जायसवाल, रोशनी,निधि, मेटी, रोहित, सोहन, राज, संतोष, अभिषेक, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments