शाहगंज ( जौनपुर) हनुमान जी की जयंती पर गुरूवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे जनपद में जयंती धूम-धाम से मनाई गई। शाहगंज नगर के जेसीज चौक पर चेयरमैन गीता जायसवाल की अगुवाई में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। और नगर के खुटहन तिराहा स्थित श्री महदेव मंदिर , शहपंजा मोहल्ला स्थित श्री संगद जी मंदिर व पक्का पोखरा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में सुंदरकांड के बाद भण्डारा व प्रसाद वितरण किया गया ।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधि-विधान से पूजा की गई।
इस अवसर पर चेयरमैन गीता जायसवाल ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान ने जन्म लिया था। इन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है। कहते हैं कि भगवान हनुमान भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं। अगर उनकी जयंती के दिन तन-मन और धन से हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं। बीजेपीे नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हनुमान जी बहुत दयालू और भक्तों की हर पीड़ा हरने वाले हैं।
इस मौके पर भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल, ओम चौरसिया,अक्षत अग्रहरि, विजय लक्ष्मी, दिलीप अग्रहरि,राहुल अन्ना,अमित, संदीप आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments