शाहगंज में कौन होगी ‘भाग्यशाली महिला’, जो पायेगी बीजेपी का चेयरमैन टिकट, जाने-कौन है मुख्य दावेदार

शाहगंज में कौन होगी ‘भाग्यशाली महिला’, जो पायेगी बीजेपी का चेयरमैन टिकट, जाने-कौन है मुख्य दावेदार


शाहगंज ( जौनपुर) यूपी में नगर पालिका परिषद के चुनाव का बिगुल बज चुका है। जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जायेंगी ।अभी तक कई मजबूत दावेदार चुनाव मैदान में सामने आ रहे थे लेकिन आरक्षण सूची जारी होते ही कई के अरमानों पर पानी फिर गया।और शाहगंज की सीट प्रथम आरक्षण की सूची में महिला ओबीसी होने की चर्चा सामनें आयीं हैं । शाहगंज की सीट महिला ओबीसी होने के बाद  उनमे से कुछ ने हिम्मत बटोरी और अपनी-अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है 
नगर के कुछ सम्मानित और राजनीतिक परिवार भी ऐसे हैं, जिन से जुड़ी महिलाएं भी अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में भाजपा के टिकट की प्रबल दावेदार बनकर उभरी हैं। आज इस खबर में हम आपका परिचय कराते हैं उन सभी संभावित प्रत्याशियों से, जो भाजपा के चेयरमैन टिकट की दावेदारी कर रही हैं। इनमें से किसे टिकट मिलेगा, यह तो भाजपा की अधिकृत सूची जारी होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन यह सभी ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं और यह भी लगभग तय है कि टिकट पाने वाली महिला इन्ही में से होगी। शाहगंज की सीट की बात करें तो सूत्र बताते हैं कि इस सीट पर भाजपा से तीन लोगों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रहीं हैं । शाहगंज की सीट पर मौजूदा चेयरमैन गीता जायसवाल  बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल की पत्नी कुसुम जायसवाल, और बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल की भयोहू अन्नपूर्णा देवी का नाम चर्चा में हैं पार्टी इन्ही तीनों नामों में से किसी एक पर मोहर लगा सकतीं हैं । लेकिन शाहगंज की सीट पर इन तीनों महिला नेत्री के अलावा और भी कुछ भाजपा नेताओं की पत्नीयों ने टिकट के लिए दावेदारी की लाइन में लगीं हुई हैं । और सूत्रों की मानें तो पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी सभी टिकट की दावेदारी करनें वालों की फीड बैक लेने में जुटे हुए हैं ।और मैदान में टिकट के दावेदारी करनें वाले सभी महिला नेत्री व उनके पतियो का भी पार्टी उनकी अपराधीक इतिहास और उनकी छवियो को देखते हुए रिपोर्ट तैयार करनें में जुटी हुई हैं।और चर्चा हैं कि भाजपा इस बार अपराधीक छवि वालों को अपनें  पार्टी का टिकट देने में परहेज करेंगी ।हांलाकि यह तो आनें वाला समय ही बताएगा शाहगंज की सीट से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होता है ।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments