पत्नी को जीत दिलाने के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहें हैं सिम्पू अग्रहरि

पत्नी को जीत दिलाने के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहें हैं सिम्पू अग्रहरि


शाहगंज ( जौनपुर) नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वे अपने चुनाव चिन्ह का पम्प्लेट व बिल्ला लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं।अभी कुछ ही घंटों के बाद प्रचार प्रसार भी बंद हो जायेगा ।
 शाहगंज के वार्ड संख्या पांच के निवर्तमान सभासद सिम्म प्रकाश सिम्पू अपनें पत्नी आरती अग्रहरि के लिए लोगों के बीच पहुंच जनसम्पर्क कर रहें हैं । आपकों बता दे कि इस बार आरक्षण में बदलाव होने के कारण ऊक्त वार्ड की सीट महिला समान्य है । इसी कारण से इस बार सिम्पू अपनें पत्नी के लिए लोगों से वोट मांग रहें हैं । सिम्मू के चुनावी प्रचार प्रसार से बड़े बड़े पार्टियों में हड़कंप मच गया हैं । 
युवा नेता सिम्पू अग्रहरि का कहना है कि लोगों का राशन कार्ड बनवाने से लेकर मोहल्ले में सीसी रोड, पेयजल की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा मोहल्ले की नियमित सफाई भी उनकी प्राथमिकताओं में हैं। बहरहाल सिम्पू का छाता लेकर प्रचार-प्रसार जारी है। समय ही बताया कि परिणाम क्या होगा।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments