गड़वारा में नगर पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

गड़वारा में नगर पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


गड़वारा में नगर पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न एमएलसी गोपाल जी तथा सदर विधायक की मौजूदगी में सभासदों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने पद एवम गोपनीयता की ली शपथ। शुक्रवार को गड़वारा (शिवराजपुर) में स्थित मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने की शिरकत। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक राजेंद्र मौर्य नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, सीतापुर से पूर्व विधायक अनूप गुप्ता तथा भाजपा एवं जनसत्ता दल के कई नेता मौजूद रहे ।
अपर उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। उनके बाद गड़वारा नगर पंचायत के सभी वार्डो के सभासदों ने ली शपथ ।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने देव तुल्य जनता के प्रति विश्वास करने पर आभार जताया और कहा कि नगर के अंतिम व्यक्ति की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें सभी योजनाएं का लाभ पहुंचाया जाएगा। मैं हमेशा आपके सुख दुःख में साथ खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष रामअचल वर्मा , गोपाल जी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, साधन सहकारी समिति अंतू के अध्यक्ष संजय सिंह टिंकू ,भाजपा नेता राम जी ,पूर्व प्रधान मनीष सिंह , पूर्व प्रधान रोशन सिंह , विकास सिंह , आशीष सिंह ,अतुल सिंह,शिवांश सिंहआदि लोग मौजूद रहे।
✍️....सिद्धार्थ प्रताप सिंह

Post a Comment

0 Comments