श्री हनुमानजी मूर्ति स्थापना के पूर्वसंध्या पर निकला भव्य शोभा यात्रा

श्री हनुमानजी मूर्ति स्थापना के पूर्वसंध्या पर निकला भव्य शोभा यात्रा 

#नगर विधायक रमेश सिंह ने श्री हनुमान जी भव्य आरती करने साथ ही रथ यात्रा के की अगुआई

शाहगंज , जौनपुर, नगर के राजकीय पुरुष हॉस्पिटल के समीप श्रीरामपुर रोड पर नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के क्रम में जलाधिवसास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, दुग्धाधिवास, विल की 6 पिंकपुष्पाधिवास, के पश्चात पूर्ति स्थापना के पूर्व संध्या पर भव्य शोभा यात्रा निकला गया । इस शोभा यात्रा में नगर विधायक रमेश सिंह ने श्री हनुमान जी भव्य आरती करने साथ ही रथ यात्रा के की अगुआई की। शोभा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुआ पुनः मंदिर पर संपन्न हुई । इस शोभायात्रा ने राम लीला समिति के भजन मण्डल के कार्यकर्ता भक्त भजन गाते दिखे वही श्री हनुमान जी का रूप लिए कलाकार भक्तिभाव से विभोर हो भजन पर कर नृत्य करते दिखाई दिए। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस पूरे कार्यक्रम में डटी रही । इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में नगर विधायक रमेश सिंह, नगर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सुनील कुमार अग्रहरी, दीपक अग्रहरी, नारायण अग्रहरी, राम अवतार अग्रहरि, विशाल अग्रहरी, सिंटू अग्रहरि,अनूप कुमार अग्रहरि,राजकुमार जायसवाल ,अशोक अग्रहरि, हनुमान जायसवाल, राहुल अग्रहरि,रामलीला समिति अध्यक्ष रामनारायण अग्रहरि ,अनिल मोदनवाल, सुनील कुमार अग्रहरि,अक्षत अग्रहरि, अनिल अग्रहरि ,सर्वेश चौरसिया ,अजितेश अग्रहरि,राजकमल जायसवाल, रमेश जायसवाल ,राम कुमार अग्रहरि, कृष्णा अग्रहरी, जगदीश चौधरी, शिवशंकर अग्रहरि ,रामनाथ अग्रहरी आयुष अग्रहरी, ऋषि अग्रहरी, आदर्श अग्रहरी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments