प्रतापगढ़ : ढकवा नगर पंचायत में ईओ अध्यक्ष में रार
प्रतापगढ़ -- ढकवा नगर पंचायत में ईओ और अध्यक्ष के बीच रार नगर पंचायत अध्यक्ष ढकवा के आरोपों को ईओ ने बताया बेबुनियाद, ईओ अतुल सिंह ने अध्यक्ष पर मनमानी करने का लगाया आरोप, नगर पंचायत में अपने कर्मचारी रखने का दबाव बना रहे अध्यक्ष -- ईओ अतुल
निविदा और कर्मचारियों के पेमेंट की फाइल पर सिग्नेचर नही कर रहे अध्यक्ष --- ईओ अतुल
अध्यक्ष के रवैए के चलते कर्मचारियों को कई महीने से नहीं मिल सकी है सैलेरी -- ईओ अतुल
सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई से रोकते है अध्यक्ष -- ईओ अतुल
अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत गलत --- ईओ अतुल
नगर पंचायत ढकवा अध्यक्ष ने ईओ के खिलाफ शासन को पत्र भेज कर की थी शिकायत, शिकायती पत्र में जबरन सिग्नेचर और धमकी देने समेत ईओ अतुल पर लगाए गए थे तमाम आरोप, अध्यक्ष और ईओ के भी आरोप प्रत्यारोप के बीच बढ़ी तकरार।
✍️....सिद्धार्थ प्रताप सिंह
0 Comments