शाहगंज (जौनपुर) वर्तमान समय में महिलाओं को आगे बढ़ाने और स्वावलंबी बनाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत सौहार्द फेलो समाजिक सेवा संस्था ग्रामीण विकास संस्थान काम कर रही है। पिछले दिनों संस्था ने महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी भी दिया गया । संविधान के बारे मे जागरूक करते हुए, अपने समुदाय मे संवैधानिक मूल्यों के विकास हेतु कई प्रयास किए!
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मड़वा मोहीउद्दीनपुर, निजामपुर, और घुघूरी सुल्तानपुर गांव में सामाजिक संस्था सौहार्द फेलो मुसहर बस्ती में पहुंच महिलाओं व छोटे छोटे बच्चों को संविधान व तमाम योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए एक चौपाल लगाया गया ।
सौहार्द फेलो समाजिक संस्था की अगुवाई कर रही रितू यादव ने कहा कि सौहार्द फेलो का एक मात्र उद्देश्य है कि कमजोर व निर्धन वर्ग की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया जाए।
और महिलाओं को एक समान दर्जे के साथ समाज के सभी क्षेत्रों में शामिल होने का मौका देना चाहिए ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें। एक सशक्त महिला समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती है। आज की महिलाओं का जागरूक व आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है
जिससे वह अपने हितों के साथ-साथ अन्य महिलाओं की और बच्चो की सुरक्षा भी कर सके।
0 Comments