कृष्णकांत सोनी बने संस्कार भारती के अध्यक्ष , वीरेंद्र यादव (वीरू) बने महामंत्री
शाहगंज जौनपुर : संस्कार भारती शाहगंज ईकाई के द्वारा वार्षिक योजना बैठक रक्षा गार्डन में आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में सुजीत श्रीवास्तव ( महामंत्री काशी प्रांत, ) का सानिध्य प्राप्त हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में
दिलीप (संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) , विष्णु जी (महामंत्री संस्कार भारती जौनपुर) संस्था के संरक्षक अरविन्द अग्रहरि, सुनील जायसवाल , संजय गुप्ता, सुभाष चन्द्र यादव ( चन्दू प्रधान) , सूरज (सह जिला प्रचार जौनपुर ), वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मोदनवाल, शाहगंज के गौरव अजेन्द्र अग्रहरी (प्रांतीय सदस्य काशी प्रांत) आदि की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही ।
बैठक की अध्यक्षता सुभाषचन्द्र यादव (चन्दू प्रधान) ने की ।कार्यक्रम का आरम्भ अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तत्पश्चात आनंद अग्रहरि जी के द्वारा शंखनाद वह भुनेश्वर मोदनवाल जी के द्वारा ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया।
महामंत्री वीरेन्द्र यादव वीरू द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2022*2023 के कार्यक्रम का व्योरा प्रस्तुत किया गया। अमित जायसवाल के द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई।
नए अध्यक्ष के लिए कृष्णकांत सोनी के नाम का प्रस्ताव दो पर्वेक्षक गणों की अनुमति से राम अवतार अग्रहरि के द्वारा रखा गया और भुवनेश्वर मोदनवाल के द्वारा उनके नाम का अनुमोदन किया गया जिसे सभागार में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनों ने, बुद्धिजीवियों ने तालियों के साथ सहर्ष ही स्वीकार किया तत्पश्चात सर्वसम्मति से वीरेंद्र यादव( वीरू ) को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया गया । अध्यक्ष कृष्णकांत सोनी ने अपने टीम में अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष हेतु रचित चौरसिया, सीमा जायसवाल, शीमप्रकाश अग्रहरि सिम्पू, मंत्री में श्रीश अग्रहरी, प्रवीन बरनवाल, आनंद अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अश्वनी अग्रहरि,
सह कोषाध्यक्ष राज कुमार कसेरा, प्रचार प्रसार प्रमुख शुभम मोदनवाल, दीपक सिंह( पत्रकार), विधा संयोजक संगीत में भुवनेश्वर मोदनवाल, चित्रकला में सतीश मोदनवाल, नाट्यकला में अनुपमा अग्रहरि, प्राचीन कला में सूर्य प्रकाश पाण्डेय, साहित्य में पवन तनय, भू अलंकरण के लिए मुकेश कसेरा मिक्की को शामिल किया।
सभी वक्ताओं के द्वारा अपने संबोधन में जहा अध्यक्ष अमित जायसवाल के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की । वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णकांत के आगामी कार्यकाल को सफल व स्वर्णिम बनाने हेतु अपने अनुभव सभी के सामने साझा किया। इसके बाद महामंत्री काशी प्रांत सुजीत श्रीवास्तव द्वारा नवीन कार्य समिति की घोषणा के साथ सभी पदाधिकारीयों को दायित्व बोध कराया गया व महामंत्री काशी प्रांत सुजीत श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में संस्कार भारती के कर्तव्य अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया ।
नवीन अध्यक्ष कृष्ण कांत सोनी द्वारा आभार व संचालन अनुपमा अग्रहरि द्वारा व्यक्त किया गया । इस बैठक को सफल बनाने में श्रवन अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि, , राम अवतार अग्रहरी, सुशील सेठ बागी, अजय कुमार अज्जू , पवन , शशांक शेखर, शिव शंकर अग्रहरि, कुसुम जायसवाल अलका गुप्ता नीतू मिश्रा आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई ।
0 Comments