प्रतापगढ़ : आज चंडिका देवी धाम में ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल मेला एवं दंगल का हुआ समापन।
इस मेले एवं दंगल के आयोजक ग्राम प्रधान संडवा चंडिका के प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह बबलू मेले आए हुए लोगों का किया स्वागत। इस ऐतिहासिक मेला एवं दंगल के मुख्य अतिथि रहे सचिन सिंह शोलू अध्यक्ष प्रतिनिधि गड़वारा का जोरदार किया गया स्वागत। संडवा चंडिका ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह भीम ने अध्यक्ष प्रतिनिधि का माल्यार्पण कर किया स्वागत। इस मेले में अन्य जनपद के पहलवानों ने कुश्ती में किया जोर आजमाइश। कुश्ती में प्रथम विजेता प्रयागराज के पहलवान अरविंद तिवारी, दूसरे स्थान पर पहलवान शिवा ग्वालियर रहे। नगर पंचायत गड़वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने पहलवानों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अमूल्य अंग है जिससे आपस में प्रेम और सौहार्द की भावना को प्रेरित करता है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे–चप्पे पर तैनात रही अंतू पुलिस।
मेले एवं सफल दंगल आयोजन के लिए दिलीप कुमार सिंह बबलू ने लोगों का जताया आभार। इस मौके पर संडवा चंडिका ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतू कृष्ण कुमार सोनी गुड्डू, प्रधान जितेंद्र तिवारी,प्रधान बुद्धि सिंह, पूर्व शिक्षक अनंत बहादुर सिंह, अशफाक अहमद, लल्लू तिवारी, शिवा वैश्य, पूर्व प्रधान मनीष सिंह लंबरदार, वरुण सिंह सोमवंशी आदि।
0 Comments