शाहगंज ( जौनपुर ) शाहगंज नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर के तमाम मंदिरों में भक्ति संगीत कार्यक्रम व भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।
शाहगंज के उत्सव वाटिका मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन गायक पंडित दुर्ग मिश्रा व भुनेश्वर मोदनवाल ने कान्हा की भजन प्रस्तुत किया तो पर मौजूद श्रद्धालु झूम उठे ।
वही नगर के मेन रोड मनोज ड्रेसज के समीप प्रसाद वितरण व आकर्षक झांकी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा झांकी व नृत्य अरे द्वार पालों कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा आ गया है प्रस्तुत किया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
वही नगर के एराकीयाना मोहल्ला में राधे राधे समिति द्वारा सजाये गये पंडाल में स्थापित खाटु श्याम की दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का धूम पुरे नगर में देखने को मिला नगर के श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments