भाजपा नेता भुनेश्वर व धीरज पाटिल ने घर घर जाकर पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में किया एकत्रित
शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर के शाहगंज नगर में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भाजपा नेता भुनेश्वर मोदनवाल ने वार्ड संख्या 6 में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया। इस दौरान भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीष अग्रहरी ने वीर शहीदों को नमन किया ।
वही नगर के वार्ड संख्या चार भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल अपने कार्यकर्ताओं के साथ उक्त वार्ड में घर घर जाकर पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में एकत्रित किया।
भाजपा नेता भुनेश्वर मोदनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक गांव व महानगर के प्रत्येक वार्ड से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
वही भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल ने वार्ड संख्या चार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरी माटी,मेरा देश' अभियान की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 103वें एपिसोड में की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments