बसंती देवी आईटीआई दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

बसंती देवी आईटीआई दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

शाहगंज स्थित बसंती देवी आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित द्वितीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय व्यवसायिक परिषद दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा में अव्वल आए छात्रों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के छात्र कृष्ण कुमार प्रथम, प्रदीप यादव और शिवम पाल संयुक्त रूप से द्वितीय एवम सुमित सैनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। फिटर से विवेक राजभर, राहुल राजभर और सचिन तिवारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फाइनल ईयर इलेक्ट्रीशियन के छात्र मिथिलेश प्रजापति 93.4 प्रतिशत के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रशांत यादव, आदित्य यादव व हिमांशु यादव ने रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया।
वहीं फिटर के छात्र विकास यादव और रूपेश रमन राव 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉप किया। साथ ही राम बाबू मिश्र और विजय प्रताप ने क्रमशः रजत व कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। 
सभी टॉपर्स को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सुईथाकला ब्लॉक के जेई श्री अनिल कुमार ने छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया और कहा कि मेधावी छात्रों ही देश का भविष्य हैं और उन्हें सम्मानित करने से आगे कुछ बड़ा करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। 
विशिष्ट अतिथि के रूप रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद अग्रहरी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक डॉक्टर राजकुमार मिश्र ने किया।
निदेशक दिवाकर मिश्र ने कार्यक्रम की सराहना की।
संचालक की भूमिका विकास जायसवाल ने निभाई। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर अनामिका मिश्रा, चंद्रशेखर यादव, जेसीआई शाहगंज सिटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, ईश नारायण मिश्र, सुनील तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, नरसिंह तिवारी, शुभम सिंह, रतन भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments