विधि विधान द्वारा पूजन कर पुनर सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

विधि विधान द्वारा पूजन कर पुनर सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

शाहगंज ,जौनपुर, नगर के कलेक्टर गंज रोड पर अमर नाथ साहू के दुकान से रूपेश अग्रहरी केराना वाले के दुकान तक ने सड़क के पुनर निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी , वार्ड सभासद प्रतिनिधि विजय जायसवाल के विधि विधान के साथ पूजन अर्चन के साथ हुआ । इस अवसर पर राम प्रसाद मोदनवाल सभासद सिकंदर साहू सभासद , विजय जायसवाल सभासद प्रतिनिधि , हरी नारायण यादव सभासद प्रतिनिधि, राम मिलन मोदनवाल सभासद , अरशद अंसारी सपा नगर अध्यक्ष, मकसूद हसन पूर्व सभासद, अरुण कुमार अग्रहरी, दिनेश कुमार अग्रहरी , सीता राम अग्रहरी, हरी प्रसाद साहू, संतोष अग्रहरी, हीरा लाला अग्रहरी, आशीष महेश्वरी, धीरज जायसवाल, शैलेश शुक्ला , आदि संभ्रांत नागरिकों ने महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।

Post a Comment

0 Comments