शाहगंज के जेसीज चौक पर बीजेपी नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम का किया स्वागत

शाहगंज के जेसीज चौक पर बीजेपी नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम का किया स्वागत

शाहगंज (जौनपुर) जौनपुर के शाहगंज नगर के जेसीज चौक पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
पूर्व डिप्टी सीएम को बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल , प्रदीप जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू, भाजयुमो के महामंत्री धीरज पाटिल, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल ने मला पहना कर स्वागत किया।
 वही मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि जौनपुर एक ऐतिहासिक नगरी है पूरी तरीके से मोदी जी के स्वागत के लिए तैयार खड़ी है मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने यह पूरा प्रदेश नहीं देश चाहता है उसमें से एक जौनपुर भी शामिल है। वही 2024 चुनाव से पहले चल रहे पोस्टर वार के मामले में और राहुल गांधी को रावण के रूप देने के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि वह जो भी है मैं नहीं जानता ,मैं रावण और लंका किसी को नहीं कहता सबको अधिकार है और विपक्ष को भी अधिकार है अपनी बात रखने के लिए वहीं डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर पार्टी और देश का उद्धार करेंगे।
इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महेश लालवानी, श्याम गुप्ता, सर्वेश मिश्रा, भुनेश्वर मोदनवाल, सत्यम,विजय लक्ष्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
✍️... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments