शाहगंज में डांडिया की खनक से गूंज उठा पंडाल
शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर के श्री लक्ष्मी नारायण वाटिका परिसर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है। भव्य डांडिया उत्सव हुआ जिसमें काफी संख्या में युवक-युवतियों ने पहुंचकर डांडिया किया। अतिथि के रुप में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह शामिल हुए।
महोत्सव में शामिल लोग रंग-बिरंगे पोशाकों से सुसज्जित डांडिया की धुन पर खुब थिरके इस अवसर पर मां दुर्गा की स्तुति वंदना के साथ-साथ डांडिया की शुरुआत हुआ।
कार्यक्रम आयोजक अनुपमा अग्रहरि व धीरज पाटिल ने अतिथियों को सम्मानित किया।
वही कार्यक्रम प्रमुख संगीता अग्रहरि व वेदप्रकाश जायसवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उर्वशी सिंह,डाली जोशी और विनोद अग्रहरि रहे।
इस मौके पर कुसुम जायसवाल, नम्रता बरनवाल, सृष्टि पाटिल,रानी अग्रहरि,अमिता , प्रिती,रानी सेठ, मंगल देवी, शिवाजीराव पाटिल, संजय अग्रहरि,सिम्पू अग्रहरि, कृष्ण कांत सोनी, रुपेश जायसवाल, विनोद साहू,
विवेक कुमार,घनश्याम,नीतिन मनीष, बलराम, पंकज, अभिजीत, प्रिन्स उज्जवल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments