परिवहन विभाग ने निजी बसों पर कारवाई से बस संचालकों में मचा हड़कंप
प्रतापगढ़-परिवहन विभाग ने निजी बसों पर कारवाई से बस संचालकों में मचा हड़कंप।जिले से अन्य प्रदेश जाने वाली बसों पर की गयी कार्यवाही। पीटीओ विक्रांत सिंह और उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के एआरएम पी.के .कटियार की संयुक्त कार्रवाई में दो बसों को किया गया सीज।जिले से अवैध रूप से अन्य प्रदेशों को जाती थी ये बसें।जिले से अन्य प्रदेश जानी वाली बसे खुलेआम करती है परमिट के नियमों का उल्लंघन।परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से निजी बस संचालकों में मचा हड़कम्प।
✍️.... सिद्धार्थ सिंह
0 Comments