खुले में रात काटती जिंदगी, पालिका के इंतजाम ठंडे

खुले में रात काटती जिंदगी, पालिका के इंतजाम ठंडे

शाहगंज ( जौनपुर) अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद ठंड बढ़ गई है। देर शाम तक गलन बढ़ जाने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। गुरुवार की रात की गई पड़ताल में जेसीज चौक , कोतवाली चौक, विवेकानंद तिराह आदि जगहों पर अलाव जलते नहीं मिले।
पड़ताल में पता चला कि नगर में कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई।
जब टीम जेसीज चौक पर पहुंची तो सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी चौक पर मुस्तैद दिखाई दिए । वही कुछ यात्री अपने साधन के इन्तजार में खड़े ठिठुरते दिखाई दिए। वहीं यह बता दें कि सीएम योगी का आदेश है कि प्रदेश में कोई भी मजबूर खुले में न सोए। जिला प्रशासन और नगरीय निकाय रैन बसेरे समेत अलाव का इंतजाम करवाए।
लेकिन शाहगंज नगर की तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही है।
✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments