जौ‌नपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौ‌नपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर में हम हिंदुस्तानी ट्रस्ट और जय किसान आंदोलन के सयुक्त तत्वाधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के बगल ,"जनता जनार्दन इंटर कॉलेज " के मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे स्लोसाइक्लिंग रेस, दौड़ के विभिन्न प्रकार जैसे की 100 मीटर, 200 मीटर, व 400 मीटर का आयोजन किया गया । 
  खेल कार्यकम का उद्घाटन जनता जनार्दन इंटर कालेज के प्रबंधक लालसाहब यादव व प्रधानाचार्य लालसाहब तिवारी जी ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया। तथा कार्यकम का संचालन जासोपुर के प्रधानपति उमाशंकर यादव व रामाशंकर यादव (पूर्व इंजिनियर) जी ने किया । खेल प्रतियोगिता का संचालन सुमंत यादव जी ने किया । 
                इस अवसर पर अश्वनी कुमार यादव ,अमन कश्यप, रोशन कश्यप, सचिन कश्यप ,अर्जुन विश्वकर्मा, बृजेश प्रजापति, सुजीत प्रजापति, विवेक विश्वकर्मा, राजकुमार यादव , आनंद. कुमार , अमर बहादुर , सन्तबहाल प्रजापति , प्रमोद पासवान , सिकंदर खेल को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की , व साथ ही इंटर कॉलेज के स्टाफ निरंजन कुमार , सुरेंद्र प्रताप यादव , सहित सम्पूर्ण अध्यापक व कर्मचारियों सहित सभी बच्चों की बड़ी सहभागिता रही ।
       स्लो साइक्लिंग रेस में प्रथम स्थान पर साहिल कुमार ,द्वितीय स्थान पर अंकित यादव , व तृतीय स्थान पर अनुराग यादव रहे ।
और 100 मीटर दौड़ में राजकिशन प्रथम , सुमित यादव द्वितीय स्थान पर तथा अंकित यादव तृतीय स्थान पर रहे ।
  वही 200 मीटर दौड़ में सुमित यादव प्रथम , मयंक यादव द्वितीय तथा विकास तृतीय स्थान पर रहे ।
इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में अनिकेत पहले स्थान पर, विकास दूसरे स्थान पर व शक्तिमान तीसरे स्थान पर रहे ।

Post a Comment

0 Comments