शाहगंज (जौनपुर) सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करते हुए भाजपा नेता व सभासद पति सुनील अग्रहरि टप्पू ने अपने वार्ड के जरुरतमंदों बच्चों को स्वेटर वितरित किया। इस कड़ाके के ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
भाजपा नेता सुनील अग्रहरि ने कहा कि अपना मुख्य उद्देश्य असहाय जनों की सेवा करना है। चाहे माध्यम जिस तरह का भी हो। हम सेवा भाव के साथ जरूर दिखेंगे। जरूरतमंद व् असहाय लोगों के साथ मैं हमेशा क्षेत्र में नजर आऊंगा।
इस मौके पर सभासद रेखा अग्रहरि, ज्ञान अग्रहरि, अमित कुमार,किशन, संजय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
✍️... कुमार विवेक
0 Comments