शाहगंज ( जौनपुर) अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में भी देश में भी उल्लास है. इस खास दिन पर हर घर को रोशन करने की तैयारी भी चल रही है।काशी से अयोध्या को जोड़ने वाली गंगा-जमुनी तहजीब की बानगी जौनपुर देखने को मिली।
आपको बता दें कि काशी की दो मुस्लिम महिलाएं अयोध्या के राममंदिर से राम ज्योति लेने के लिए रवाना हुई है। जब मुस्लिम राम भक्त दोनों महिलाएं जौनपुर के शाहगंज नगर में पहुंची तो राम भक्तो ने उनका स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि काशी की ये दोनों महिलाएं कई साल से भगवान राम की भक्त हैं. इनका नाम है डॉ. नाजनीन अंसारी और डॉ. नजमा परवीन. ये राम ज्योति गंगा-जमुनी तहजीब की नजीर बनेगी. ये महिलाएं राम ज्योति लाने के लिए अयोध्या जाने के लिए निकली है।
शाहगंज ने मोहम्मद रेहान ने अपने मुस्लिम समुदाय के बंधुओं के साथ राम भक्तो का स्वागत कर गंगा जमुनी तहजीब का एक मिशाल पेश किया।
राम भक्तो के सुरक्षा को लेकर शाहगंज कोतवाल आदेश त्यागी अपने पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे हैं।
मुस्लिम महिलाओं की राम भक्ति देख पूरा इलाका राम नाम डूबा रहा।
इस मौके पर सिम्पू अग्रहरि, नितीन साहू, वेदप्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, अक्षत अग्रहरि,चंदन मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, सत्येन्द्र कुमार,अनवर अहमद, अब्दुल हन्नान, अमजद अहमद, प्रदीप सेठ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments