शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुराना चौक मोहल्ले में बीते बुधवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी महेंद्र सेठ के घर पर धावा बोलकर नगदी सहित लाखों के आभूषण की डकैती जैसी घटना को अंजाम देकर फिल्मी स्टाइल की तरह मौके से फरार हो गए। घटना के 48 घंटा बित जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
गौरतलब हो कि स्वर्ण व्यापारी के पत्नी को बदमाशों ने चाकू के बल पर बंधक बनाकर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं घटना के 48 घंटा बीत जाने के जाने के बाद पुलिस के हाथ अभी तक खाली बताया जा रहे हैं। वही घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ लोगों में दहशत का माहौल है। महेंद्र सेठ के परिवार के साथ हुई इस बड़ी वारदात के घटना के बाद आज शाहगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल व स्वर्णकार समाज ने घटना की खुलासा की मांग करते हुए पीड़ित व्यापारी की सुरक्षा के लिए सीओ शाहगंज से मिलकर ज्ञापन सौंपा और पुलिस के आलाधिकारियों ने जल्द घटना की खुलासा करने की बात कही।
इस मौके पर सिम्पू अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, भुनेश्वर मोदनवाल, कृष्ण कांत सोनी, छेदीलाल वर्मा, धीरज जायसवाल,आशीष जायसवाल , आनंद मोदनवाल, डब्लू सेठ, महेन्द्र सेठ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments