धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय कछरा का 4 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय कछरा का 4 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के सोधी विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कछरा का 4 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 13 मार्च को छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम और विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। सोशल मीडिया नाटक का छात्रों ने शिक्षा प्रद उद्देश्य लिए हुए मनमोहक मंचन किया ।बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमर दीप जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ,आगंतुकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के अभाव में देश और समाज का चौमुखी विकास असंभव है।शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हमारा देश उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है। अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिषेक सिंह द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करके बच्चों का भविष्य उज्जवल किया जा रहा है।छात्रों की भारी तादाद यह साबित कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभाव के चलते शिक्षा के स्तर को शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिषेक सिंह ने गिरने नहीं दिया।

कार्यक्रम के क्रम में सरस्वती वंदना स्पर्श यादव, ईशु, नैंसी, शालनी, नेहा, अश्वनी, स्वागत गीत में साक्षी, सलोनी, नैंसी, ज्ञान की रोशनी सलोनी, श्रेयांश, सौरभ, आराध्या,समीक्षा, श्रेया, जिस देश में गंगा रहता हैं शालनी, अनुष्का, साक्षी, जान्हवी, शालिनी, राम आयेंगे परी, महक, आराध्या, समीक्षा, श्रद्धा, श्रेया,नाटक सोशल मीडिया गौरव राजन, श्रेयांश, अंकित, अंश, सलोनी, शिवांगी, ईशा, शैल्वी,बड़ा निक लगे हमरे देशवा के माटी परी,महक, आराध्या, श्रद्धा, श्रेया, आरंभ है प्रचंड हैं गौरव, अंकित, श्रेयांश, तेरी पनाह में हमें रखना, शालनी, शैल्वी, नैंसी, ईशू , साक्षी, श्रेया, बहुत प्यार करते हैं तिरंगे को हम आदित्य, नाटक डी बी टी अंकित, राजन, गौरव, खुशी, श्रेयांश, आराध्या, रंगीलो मारो ढोलना जान्हवी, शालिनी, स्कूल में नमावा लिखाय दिहा जाय खुशी, राजन, आदित्य, दीक्षा, डिम्पल, खईके पान बना बनारस वाला, आदित्य, छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी आराध्या, श्रद्धा, श्रेया, स्वाति, परी, महक, समीक्षा, आदि ने अपने अपने कार्यक्रम में अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।
ग्राम प्रधान विनय कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिषेक सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए जमकर तारीफ की। उन्होंने हर संभव मदद करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छात्र हित के लिए उनके स्तर से जो भी सहयोग संभव होगा जरूर करेंगे।

 वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता तथा संचालन रविंद्र यादव ने किया।
 आदि उपस्थित रहे।इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक अध्यापक धनन्जय मिश्र ,नीतू शर्मा ,रीता यादव ,ऊषा देवी ,सीता देवी, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस समारोह में एच एम दिनेश कुमार सिंह, अखिल यादव ए आर पी, जितेंद्र बहादुर सिंह (एच एम), रमेश विश्वकर्मा (एच एम), सत्यपाल यादव( एच एम), डॉक्टर रत्नेश सिंह पूर्व बी आर सी , एच एम, श्रीमती ऊषा सिंह( एच एम), संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, एस एम सी अध्यक्ष सोमारू राम अखिलेश चंद्र मिश्रा , सहित समस्त अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज की।

Post a Comment

0 Comments