शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर के डाक खाना तिराहा स्थित विशाल भारत संस्थान कार्यालय का उद्घाटन विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजीव श्रीगुरु के द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आगमन पर संस्थान के कार्यलय प्रभारी मोहम्मद रेहान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने फुल माला से उनका स्वागत किया। कार्यलय के उद्घाटन के दौरान डॉ राजीव श्रीगुरु ने कहा कि यदि सभी एक होकर रहे तो इस देश से दंगे और छुआछूत समाप्त हो जाए, संघ मुसलमान का दुश्मन नहीं बल्कि विश्वसनीय दोस्त है। हम मुसलमानो या किसी के बारे में टिप्पणी नहीं करते हैं हम जिस तरह से भगवान श्री राम का इज्जत व सम्मान करते हैं ठीक उसी तरह हम पैगंबर मोहम्मद साहब का भी सम्मान करते हैं। हिंदू और मुसलमान के बीच लोगों ने अभी तक विवाद पैदा किया अब तो हम संवाद की स्थिति ला रहे हैं। और संघ सभी भारतीयों के लिए है संघ भारत, भारतीयता और भारत की रक्षा के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित है। वही हमारी विशाल भारत संस्थान समाज के हर वर्ग हर समुदाय के मदद के लिए सदैव खड़ा रहेगा इस कार्यलय खोलने का हमारा मकसद है कि पीड़ितो की हम मदद कर सकें।
इस मौके पर चंदन मोदनवाल, नितिन साहू, सिम्पू अग्रहरि, भुनेश्वर मोदनवाल, अब्दुल्ला,फैजान,अर्चना ,नजमा,परवीन, शबनम रिजवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
0 Comments