शाहगंज में रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा

शाहगंज में रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा

 रथ पर आसीन श्री राम के दर्शन से लोग हुए निहाल महापुरुषों की झांकियां भी निकाली शाहगंज कस्बे में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित शोभायात्रा में भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे राम नाम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा लोगों ने भव्य रथ पर सवार प्रभु राम के दर्शन किए और निहाल हो गए शोभायात्रा में देश के विभिन्न महापुरुषों की झांकियां भी सम्मिलित हुई 

भव्य शोभायात्रा निकाली बीते सालों की तरह हिंदू युवा वाहिनी ने रामनवमी पर इस बार भी कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली घास मंडी चौक स्थित राम जानकी मंदिर बलिया से प्रशासन की कड़ी निगरानी में निकली भव्य शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस वहीं जाकर संपन्न हुई शोभायात्रा निकालने से पहले राम जानकी मंदिर ने हवन पूजन का कार्यक्रम किया मुख्य अतिथि कृपा शंकर सिंह सुपुत्री सुनीता सिंह ने आरती करके शोभायात्रा को रवाना किया योगीनाथ तिराहा पहुंची शोभायात्रा अद्भुत ढंग से सजाए गए रथ के आगे विभिन्न वेशभुषे में सजे घोड़े और अरुण वीर शिवाजी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और भारत माता आदि बालक बालिकाएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा घासमंडी चौक से होते हुए जेसी चौराहा पर पहुंची जहां भक्तों ने झूमते हुए पूरे नगर को राममय कर दिया यहां से शोभा यात्रा योगी नाथ तिराहा पहुंची और वहां से वापस कलेक्टर गंज होते हुए वापस घास मंडी चौक पर संपन्न हुआ रास्ते में शोभायात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया व जलपान की भी व्यवस्था की शोभा यात्रा में आए हुए सभी अतिथियों का आयोजक समिति द्वारा स्वागत किया गया

शोभायात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर मोदनवाल छोटू अध्यक्ष हिमांशु यादव प्रभारी श्रीष मोदनवाल व्यवस्था प्रमुख श्रीष अग्रहरि सहव्यवस्था प्रमुख अक्षत अग्रहरि सह संयोजक प्रगेश मोदनवाल सह प्रभारी रणवीर साहू समाजसेवी अनिल कुमार मोदनवाल खुशबू जायसवाल वीरेंद्र सिंह बंटी सर्वेश चंद्र शास्त्री धीरज पाटिल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments