बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने जिला भाजपा कार्यालय में नगर पंचायत कोहंडौर के अध्यक्ष शीतला प्रसाद एवं कोहंडौर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल सोनी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिले में भाजपा लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने जिला भाजपा कार्यालय में आज नगर पंचायत कोहडौर के अध्यक्ष शीतला प्रसाद एवं कोहंडौर अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल सोनी को भाजपा की सदस्यता दिलाई ,सदस्यता लेने के दौरान भाजपा के युवा नेता ,गड़वारा नगर पंचायत प्रतिनिधि सचिन सिंह शोूलू ,जिला महामंत्री राम जी, रोशन सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नगर नगर पंचायत कोहडौर के अध्यक्ष शीतला प्रसाद एवं कोहंडौर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राहुल सोनी को भाजपा में शामिल कराने में मुख्य भूमिका सचिन सिंह शोलू की रहीं । सचिन सिंह शोलू प्रतापगढ़ जिले के युवाओं अच्छी पकड़ रखते है। सचिन सिंह शोलू के आने के बाद प्रतापगढ़ जिले में भाजपा को मजबूती मिल रही है।
✍️... सिद्धार्थ सिंह
0 Comments