वैदेही सखी शक्ति समिति ने मनाया प्रभु हनुमान जी का जन्मोत्सव
शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर के पुराना चौक स्थित गोपाल मंदिर में वैदेही सखी शक्ति समिति शाहगंज द्वारा बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। प्रभु हनुमान जी का कीर्तन भजन और प्रभु हनुमान जी के चरित्र का वर्णन किया गया।
वैदेही सखी शक्ति समिति की अध्यक्षा नीतू मिश्रा व महामंत्री नीलू अग्रहरि , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख स्वाती अग्रहरि के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रामपलट अग्रहरी ने प्रभु हनुमान जी चरित्र का वर्णन किया। और जिला सह प्रचारक सूरज जी ने भी लोगो को अपने सांस्कृतिक सभ्यताओं को आगे बढ़ाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल जी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नीलू अग्रहरि ने किया।
इस कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मोदनवाल, उमा जायसवाल, प्रांजला ,अनुपमा मोदनवाल, ज्योति अग्रहरि। प्रांजला अग्रहरि ,नैंसी, संवाद प्रभारी नीलम अग्रहरि बहन प्रियंका अग्रहरि एवं अन्य सदस्यगण जैसे सरोज बरनवाल ,अंजू जायसवाल, शकुंतला बरनवाल, विकास अग्रहरी,रानी अग्रहरी,अनिता अग्रहरी,अंजु देवी,सोनम जायसवाल, दीपमाला गुप्ता,पूनम देवी,नीलू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
0 Comments