जौनपुर - यूपी के जौनपुर जहा एक तरफ सभी दलों के स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर से पहुंच कर अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करते नजर आ रहे है तो वही समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह खुद हेलीकॉप्टर से पहुंच कर चुनाव में अलग ही माहौल बनाते नजर आ रहे है। 25 मई को होने वाले मतदान के लिए अशोक सिंह ने सोमवार को सदर, मुंगरा बादशाहपुर मल्हनी विधानसभा में ताबड़तोड़ हेलीकॉटर से पहुंच कर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मंच से जनता को हंसाने लिए रेलिया बैरन पिया को लिए जाए गीत भी गाया।
उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं इस लिए बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा था और आज हेलीकॉप्टर से आने का मकसद बस ये बताना है कि किसान के बेटे को कोई कमजोर ना समझे,वो भी अपने मेहनत से इन ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।
0 Comments