संगम लाल गुप्ता के नामांकन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का किया गया स्वागत
प्रतापगढ़ : बीजेपी जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सांसद संगम लाल गुप्ता के नामांकन में पहुंचने पर प्रतापगढ़ में किया स्वागत। प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता के नामांकन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद,भ्रष्टाचार सब कुछ खत्म कर देंगे। नामांकन समारोह के दौरान जहां मंच पर डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत हुआ वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ नामांकन कराने भी केशव मौर्य कलेक्ट्रेट के नामांकन कक्ष में पहुंचे। नामांकन समारोह में भारी भीड़ दिखी। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने अपनी जीत सुनिश्चित बताया और अपने कार्यों का गुणगान किया।
0 Comments