पानी को तरस रही जनता, यह कैसा विकास : प्रथमेश

पानी को तरस रही जनता, यह कैसा विकास : प्रथमेश 

प्रतापगढ़ : लोकसभा सीट प्रतापगढ़ के बसपा उम्मीदवार प्रथमेश मिश्र सेनानी ने रविवार को रानीगंज क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली, पानी व सड़क की समस्या झेलनी पड़ रही है। इससे स्पष्ट है कि जनता को अब तक विकास के केवल सब्जबाग दिखाए गए। उसको छला गया। टंकी बनी, पर पानी नहीं मिल रहा, सड़कें सकरी हैं, अस्पतालों में डाक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं। लोग भटक रहे हैं। किसान खाद-पानी नहीं पा रहे हैं। युवा रोजगार न पाने से निराश हैं। दिलीपुर, बसीरपुर समेत दर्जनों जगह लोगों से मिलते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रथमेश ने बसपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, अश्वनी राणा समेत लोगों के साथ जनसंपर्क में कहा कि वह नेता नहीं, भाई व बेटे हैं। एक बार युवा हाथों काे सेवा का मौका दें। जिले में विकास धरातल पर दिखाई देगा। बसपा ही कानून का राज दे सकती है। उधर बसपा उम्मीदवार की पत्नी प्रीती मिश्रा रविवार को भी रामपुर खास क्षेत्र में डटी रहीं। अपने पति के लिए वोट मांगे।

Post a Comment

0 Comments