शाहगंज (जौनपुर) जौनपुर और मछलीशहर सीटों पर पार्टी को मिली जीत से उत्साहित सपा नेताओं ने जगह-जगह जीत का जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और लोगों में भी मिठाइयां बांटी। शाहगंज नगर के खुटहन रोड स्थित सपा नेता पंकज गुप्ता के कार्यलय पर सपा की जीत के खुशी पर सपा नेताओं ने एक दुसरे को मुंह मिठा कराया ।
मीडिया से बातचीत करते हुए सपा नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से जौनपुर जिले में सपा ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी जीत हासिल किया है।
वहीं सपा के नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी ने कहा कि जौनपुर की जनता संविधान को बचाने के लिए एक जुट होकर सपा के पक्ष में वोट किया है। बीजेपी ने केवल लोगों को बरगलाने का काम किया है।
इस मौके पर मनोज कुमार, संतोष कुमार, राजू, अखिलेश, राजेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments