शाहगंज (जौनपुर) जौनपुर में सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली समाजसेविका व प्रोफेशनल मॉडल
डाली जोशी ने सरकारी विद्यालय में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन अनोखा तरीका से मनाया। उन्होंने जहां बच्चों में उपहार, पाठ्य सामग्री का वितरण किया वहीं एक पेड़ माँ के नाम से विद्यालय परिसर में लगाया।
शाहगंज तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंची डाली जोशी ने बच्चों के साथ उनकी कक्षाओं में बैठकर सवालात भी पूछे और बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने छात्रों से उनका परिचय कराया। इसके बाद डाली ने बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। विद्यालय के सभी बच्चों को मिष्ठान कराने के पश्चात उन्हें पाठ्य सामग्री किताबें, कापी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित किया। डाली ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। वहीं डाली जोशी ने शिक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया
इस मौके पर बबीता देवी, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments