डॉ औन मुहम्मद ने शिव भक्तो का किया सेवा, हर-हर महादेव से गूंजा शाहगंज
शाहगंज (जौनपुर)सावन की शुरुआत के साथ ही सड़कों पर बोल बम के नारों के साथ कांवड़ियों का हुजूम देखने को मिल रहा है। शिवभक्त कांवड़ियों के प्रति लोगों की आस्था देखते ही बन रही है। हर समाज के लोगों द्वारा शिव भक्तो की सेवा किया जा रहा है। तो वहीं दुसरी तरफ पिता-पुत्र चिकित्सक डॉ औन मुहम्मद हाशमी व डॉ मोहम्मद इस्तियाक अपने क्लिनिक के पास कैम्प लगाकर शिव भक्तों का निःशुल्क इलाज करते हुए उन्हें दवा दिया और उनके द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों को जलपान भी वितरित किया गया ।
डॉ औन मुहम्मद हाशमी ने कहा कि हम हर त्यौहार मिल-जुल कर मनाते आए हैं, हम हिंदू या मुस्लमान देखकर सेवा नहीं करते हैं और इसे धर्म से जोड़ना भी गलत है। इसमें सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर नदीम खान ,बिस्सू अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि,भानू कुमार , अनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Comments