आई केयर का हुआ उद्धघाटन

आई केयर का हुआ उद्धघाटन 

शाहगंज (जौनपुर) खेतासराय बाजार अरिहंंत स्कूल के सामने स्थित आई केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ दिल्ली एम्स के प्रोफेसर राजपाल बोहरा ने फीता काटकर किया !
प्रोफेसर राजपाल बोहरा ने बताया कि आंख को लेकर वर्षा ऋतु में सावधानी बरतनी अति आवश्यक है क्योंकि इस बदलते मौसम में आंखो में इन्फेक्शन और आई फलू होता है तो उसके लिए आप बिना डाक्टर की सलाह के दवा न ले और आंखो के डाक्टर से प्रामर्श ले और ईलाज कराए क्यों कि हमारी शरीर का नाज़ुक अंग आंख ही होता है। 
इस मौके पर आदिल प्रधान, वसीम अहमद चेयर मैन , सलीम सभासद, शमीम अहमद सभासद, सतीश यादव सभासद, बेलाल अहमद, हारिश आदि मौजूद रहे वही आए हुए सभी मेहमानों का पूर्व प्रधान इमरान अहमद ने स्वागत किया !

Post a Comment

0 Comments