कांवड़ यात्रा में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, डॉक्टर औन मोहम्मद हासमी कर रहे हैं शिवभक्तों की सेवा

कांवड़ यात्रा में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, डॉक्टर औन मोहम्मद हासमी कर रहे हैं शिवभक्तों की सेवा

शाहगंज(जौनपुर) श्रावण मास का पावन माह चल रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति शिव भक्तों की सेवा में लगकर पुण्य कमा रहा है. ऐसे में शाहगंज के डॉक्टर औन मोहम्मद हासमी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर रहे हैं और अपने घर के बाहर शिविर लगाकर शिवभक्तों निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप व उनको जलपान वितरित कर सेवा करते हैं.
सावन के चौथा सोमवार को भोलेनाथ जलाभिषेक करने जा रहे शिव भक्तो के सेवा में लगे डॉ औन‌ मौहम्मद हासमी व उनके पुत्र डॉ इस्तियाक अहमद व स्थानीय लोगों के साथ शिव भक्तो की सेवा में लगे रहे।
वहीं डॉ औन‌ मौहम्मद हासमी का कहना है कि वह मजहब जाति नहीं देखते हैं. उनका उद्देश्य है मानवता की सेवा करना और एक चिकित्सक भी बिना जाति धर्म को देख मरीजों की सेवा में लगा रहता है।
इस मौके पर जेपी सेठ, विश्वनाथ अग्रहरि, डॉ हामिद रहमान, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ अतुल यादव, डॉ बलवंत सिंह, डॉ नदीम अब्दुला,शिव कुमार नेता, गप्पू,राजू,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments