भए प्रगट गोपाला... 'जय कन्हैयालाल' के जयघोष से गूंजा उत्सव वाटिका मंदिर

भए प्रगट गोपाला... 'जय कन्हैयालाल' के जयघोष से गूंजा उत्सव वाटिका मंदिर

शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी मंदिरों में पूजा पाठ किया गया। रात के 12 बजे जैसे ही कन्हैया का जन्म हुआ ‌ श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य का स्वागत 'जय कन्हैयालाल की' और 'भए प्रगट गोपाला' के जयघोष के साथ की।
शाहगंज नगर के श्री संगत जी मंदिर, उत्सव वाटिका व मेन रोड स्थित श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर समेत तमाम मंदिरो को फूल व आकर्षक लाइटो से सजाया गया। उत्सव वाटिका मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन देर रात तक चलता रहा। 
उत्सव वाटिका परिवार की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मोदनवाल व भुनेश्वर मोदनवाल कृष्ण भक्तों के सेवा में लगे रहे ।वही मेन रोड स्थित श्री राधे-राधे ग्रुप की तरफ से भंडारा व झांकी का आयोजन किया गया। पूरा इलाका कृष्ण भक्ति में डूबा रहा। नगर के पुराना चौक पर श्री खाटू श्याम की दरबार में भक्तो का भारी भीड़ देखने को मिला । भजय संध्या में भक्त कन्हैया के भक्ती में लीन दिखाई दिये।

Post a Comment

0 Comments